इन दोनों ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही थीं। अब पठान ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हमेशा इसका पालन किया और मैं अपने खूबसूरत देश के प्रत्येक नागरिक से इसका पालन करने का आग्रह करता हूं। कृपया पढ़ें और फिर से पढ़ें।’ हालांकि इस पोस्ट में भी इरफान पठान ने अमित मिश्रा का नाम नहीं लिया है।
37 साल के इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 खेले हैं। उन्होंने 2012 में आखिरी इंटरनेशल मैच खेला था। वे आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। वहीं अमित मिश्रा 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी29 मैच खेल चुके हैं। उन्हें 2017 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने का मौका मिला था। आईपीएल में वे पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस साल नीलामी में किसी ने उन्हें नहीं खरीदा।