वार्सेस्टर: भारत के अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वॉरसेस्टरशर के खिलाफ ससेक्स के लिए लगातार दूसरा शतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को ‘फॉलो-ऑन’ से नहीं बचा सके। पुजारा ने 206 गेंद में 109 रन बनाकर अपना 52वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा।
पुजारा का रन जुटाना उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में बनाये रखेगा क्योंकि टीम पिछली अधूरी रही श्रृंखला के पांचवें टेस्ट के लिये इंग्लैंड आयेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक खराब फॉर्म के कारण पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।