झाबुआ के कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख आई एस तोमर ने कहा कि धोनी ने कुछ समय पहले यह ऑर्डर दिया था लेकिन बर्ड फ्लू फैला होने के कारण भेजा नहीं जा सका। धोनी ने विनोद मेदा को ऑर्डर दिया जो झाबुआ के रूंडीपाड़ा गांव में कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे के पालन से जुड़ी सहकारी संस्था चलाते हैं । मेदा ने कहा कि झाबुआ की आदिवासी संस्कृति के परिचायक तीर कमान भी धोनी को भेजे जायेंगे ।
महेंद्र सिंह धोनी अभी आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। लीग के पहले मैच में फिफ्टी लगाने के बाद गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी 4 गेंद पर 16 रन बनाकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी।