हालांकि, कुछ लोगों ने इस ट्वीट के लिए ओजिल की तारीफ की तो कुछ ने तमाम वीडियोज और फैक्ट्स कॉमेंट करते हुए ओजिल के दावे का कटाक्ष किया। कुछ लोगों ने तो पाकिस्तान के कुछ वीडियोज ट्वीट करते हुए लिखा कि यह सब तो पाकिस्तान में हा रहा है। आपको गलतफहमी हुई है। मूलरूप से तुर्की/कुर्द ओजिल जर्मनी नेशनल टीम के लिए खेलते हैं। ओजिल के पिता तुर्की से संबंध रखते हैं। उनकी वाइफ एमीन भी तुर्किश हैं।
2009 में सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने वाले ओजिल जर्मनी के सबसे सफल फुटबॉलरों में शामिल हैं। उन्होंने रिकॉर्ड 5 बार फुटबॉल प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता है। बता दें कि इससे पहले भारतीय मूल की अमेरिकी लेखक पद्म लक्ष्मी ने भी इसी तरह का ट्वीट किया था।