उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि उसने इस पेशकश को स्वीकार किया और वह अतिरिक्त जिम्मेदारी और सम्मान के लिए तैयार है। वह इस मौके का पूरी तरह से हकदार है।’
1 जुलाई से एजबेस्टन में टेस्ट सीरीज के निर्णायक मुकाबले में बेन स्टोक्स इंग्लैंड की अगुवाई करेंगे और रोहित शर्मा भारत के कप्तान होंगे। पांच मैच की सीरीज का यह वही आखिरी मैच है, जो पिछले साल कोरोना के मामले के चलते टल गया था। तब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारत के विराट कोहली थे।