वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमरान मलिक के खेल से काफी प्रभावित हैं। कामरान का कहना है कि अगर उमरान पाकिस्तान में होते तो अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके होते। उन्होंने कहा, ‘अगर वो पाकिस्तान में होता तो अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका होता। उसकी इकोनॉमी ज्यादा है, लेकिन वह एक स्ट्राइक गेंदबाज है क्योंकि उसे विकेट मिल रहे हैं। हर मैच के बाद उसका स्पीड चार्ट आता है, जहां वह लगभग 155 किमी प्रति घंटा रहता है और यह नीचे नहीं जा रहा है।’
भारतीय पेस अटैक की तारीफ की
एक समय भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाजी की कमी होती थी लेकिन अभी एक से बढ़कर एक धारदार गेंदबाज हैं। अकमल ने आगे कहा, ‘भारतीय टीम में यह अच्छा मुकाबला है। पहले, भारतीय क्रिकेट में गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों की कमी थी, लेकिन अब उनके पास नवदीप सैनी, सिराज, शमी और बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं। 10-12 तेज गेंदबाजों की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं का काम मुश्किल हो रहा है।’
ली-अख्तर भी होते थे महंगे
उमरान मलिक के पास भले ही गति है लेकिन वे रन भी खर्च करते हैं। इसपर कामरान अकमल का कहना है कि ब्रेट ली और शोएब अख्तर भी महंगे साबित होते थे। उन्होंने कहा, ‘उमरान ने पिछले आईपीएल सीजन में कुछ मैच खेले थे। फ्रेंचाइजी ने मलिक को पूरे सीजन खेलने का मौका देकर काफी परिपक्वता दिखाई है। शोएब अख्तर और ब्रेट ली भी महंगे रहते थे लेकिन उन्होंने विकेट लिये। स्ट्राइक गेंदबाजों को ऐसा ही होना चाहिए।’