उमरान मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। मगर उसके बाद उनको विकेट्स नहीं मिले। विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने उनकी गेंदों पर रन भी काफी बनाए। आज उमरान मलिक ने 150 से ऊपर कोई गेंद नहीं डाली। पूरे ओवर में उन्होंने सिर्फ एक गेंद 150 की रफ्तार से फेंकी। उन्होंने अपने 8वें ओवर की तीसरी और छठी गेंद पर विकेट लिया। इस दौरान उनकी रफ्तार 145 के आस पास ही रही।
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की रफ्तार का हर कोई कायल होता जा रहा है। दुनियाभर के दिग्गज उनकी चर्चा कर रहे हैं। कइयों का तो यह भी मानना है कि अगर वह इसी तरह अपनी रफ्तार को बढ़ाते रहे तो शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इंडियन सनसनी के बारे में जब रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर से पूछा गया तो उन्होंने पहले तो यह कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उमरान यह रिकॉर्ड तोड़ दें, लेकिन उन्होंने ताना मारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे वर्ल्ड रिकॉर्ड को 20 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। लोग इस बारे में मुझसे पूछते हैं तो मैं भी सोचता हूं कि कोई तो होगा जो यह रिकॉर्ड तोड़ेगा। मुझे खुशी होगी कि उमरान मेरा रिकॉर्ड तोड़ें। हां, लेकिन मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते वह अपनी हड्डियां न तुड़वा बैठें (हंसते हुए) बस मेरी यही दुआ होगी। कहने का मतलब है कि यह फिट रहें।’