रियान अक्सर विकेट, कैच लेने या फिर अर्धशतक लगाने के बाद अलग-अलग तरीके से जश्न मनाते दिखाई देते हैं। वह अक्सर बिहू डांस करते भी नजर आते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग करने के चक्कर में वह कुछ अधिक कर गए। इससे पहले आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल से भी उनकी भिड़ंत हो चुकी है। उस मैच में हर्षल इतना नाराज थे कि हाथ मिलाने से भी मना कर दिया था।
ट्रेंट बोल्ट (2/18) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 24 रन से हरा दिया। राजस्थान ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए बोल्ट को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही और वह जीत से 24 रन दूर रह गई।