ओवर की चौथी गेंद पर ललित यादव के पास एक बार फिर धवन को आउट होने का मौका था। बल्लेबाज ने मिड विकेट की तरफ शॉट लगाकर रन भागने की कोशिश की, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े भानुका क्रीज से हिले भी नहीं। ललित यादव गेंद के पास पहुंच गए और उनके पास शिखर धवन को रन आउट करने का पूरा मौका था, क्योंकि वे आधी क्रीज से भी आगे निकल आए थे। लेकिन उन्होंने डाइव लगाते हुए थ्रो करने की कोशिश की और गेंद विकेटकीपर की तरफ जाने की जगह स्क्वायर लेग की तरफ गई और बल्लेबाज बच गए।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए। मिशेल मार्श ने 63 रनों की पारी खेली। पंजाब की टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वहीं दिल्ली टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।