लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने क्रिकेट के मैदान पर कई बार अपना आपा खोया है, लेकिन कभी वह जीत के बाद आक्रामक होते नहीं दिखे थे। केकेआर के खिलाफ टीम की जीत के बाद डकआउट में बैठे गंभीर रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। वह लगातार चिल्लाते हुए जश्न मना रहे थे और अपने साथियों को गले लग रहे थे। गंभीर के इस रूप पर किसी को भरोसा नहीं हुआ।
ऐसा रहा मैच का हाल
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तीन बार जीवनदान मिलने के बाद 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाये, जो उनके टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर है। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इस बीच 10 छक्के और इतने ही चौके लगाये। राहुल ने 51 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में केकेआर ने आठ विकेट पर 208 रन बनाए। उसके लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (29 गेंदों पर 50 रन, चार चौके, तीन छक्के), नितीश राणा (22 गेंदों पर 42 रन, नौ चौके) और सैम बिलिंग्स (24 गेंदों पर 36 रन, दो चौके, तीन छक्के) ने रन बनाये लेकिन कोई भी अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाया। अंत में रिंकू सिंह (15 गेंदों पर 40 रन) और सुनील नरेन (सात गेंदों पर नाबाद 21) ने केकेआर को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद भी केकेआर मुकाबले को अपने नाम नहीं कर पाई।