रोजी नाम की एक यूजर ने खबर के साथ-साथ सिद्धू साहब के मजे भी ले लिए। सिद्धू के कपिल शर्मा शो वाली तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।
इन भाई साहब को मलाल है कि ये नवजोत सिंह सिद्धू को ट्रोल नहीं कर पा रहे क्योंकि सिद्धू ने इनको पहले से ही ब्लॉक करके रखा है। इन्होंने इसी का स्क्रीनशॉट डालकर खुद को तसल्ली कर ली।
कमलेश निरमित नाम के यूजर ने उनकी पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर तब की जब सिद्धू पाकिस्तान जाकर बाजवा के गले मिले थे। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी। भारत में भी उनको काफी ट्रोल होना पड़ा था। राजनीतिक तौर पर भी सिद्धू को इस दौरे के बाद बहुत नुकसान पहुंचा था।
इन यूजर ने भी वेबसीरीज का एक पोस्टर पोस्ट किया है। ये सेक्रेड गेम्स वेबसीरीज के नवाजुद्दीन सिद्धिकी का पोस्टर था। उन्होंने इस पोस्टर के जरिए सिद्धू को ट्रोल किया।
प्रियंका शर्मा नाम की यूजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असहमत दिखीं। उन्होंने कहा कि सिद्धू उम्रकैद डिजर्व करते हैं। वो लिखती हैं कि वो खूनी हैं और भ्रष्टाचारी इंसान है।
इन्होंने भी अर्चना के हंसने का मीम्स बनाकर नवोजत सिंह सिद्धू को ट्रोल किया है।
नवोजति सिंह सिद्धू जब लाफ्टर चैलेंज में थे तो बात-बात में ठोको ताली कहते थे। अब लोग उसी की मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
Navjot Singh Sidhu Case: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिंद्धू (Navjot Singh Sidhu) को रोड रेज मामले में एक साल कैद की सजा सुनाई गई है। दरअसल मामला 34 साल पुराना है। 27 दिसंबर 1988 को पटियाला में एक विवाद हुआ था। यह विवाद पार्किंग को लेकर था। जब पीड़ित और दो अन्य बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहे थे, सड़क पर जिप्सी देखकर सिद्धू से उसे हटाने को कहा। यहीं बहसबाजी शुरू हो गई। पुलिस का आरोप था कि इस दौरान सिद्धू ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए। पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।