चार साल बाद होगी स्लोजिंग सेरेमनी
2019 में पुलवामा हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत के सम्मान में आईपीएल समापन समारोह टाला गया था। 2020 में कोरोना ने दस्तक दी और अगले साल भी डर के साये में ही टूर्नामेंट भारत से बाहर करवाया गया था। अब 2018 के बाद पहली बार 2022 में फैंस को मनोरंजन का कॉकटेल मिलेगा।
आईपीएल ओपनिंग और क्लोजिंग सेरिमनी में बॉलीवुड सितारों का जलवा रहता था। इसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) शासन के तहत तीन साल के लिए बंद कर दिया गया था। इस साल भी 26 मार्च को कोई उद्घाटन समारोह नहीं हुआ था।