फाइट के दौरान दूसरे दौर में यामक को वांडेरा ने पंच जड़े। इसके बाद जब वह तीसरे राउंड में लड़ने की कोशिश कर रहे थे। बाउट शुरू होती इससे पहले ही वह गिर गए। लाइट-हैवीवेट बॉक्सर को तत्काल चिकित्सा सहायता मिली, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
38 वर्षीय मूसा 2017 में प्रोफेशनल बॉक्सर बने और 2021 में WBFed अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद इंरटरनेशनल लेवल पर उनकी चर्चा होने लगी थी। बॉक्सिंग जगत ने मूसा की फैमिली के प्रति शोक व्यक्त किया है।