टेस्ट टीम में दावेदारी हुई मजबूत
रणजी ट्रॉफी 2021-2022 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सरफराज अपने दमदार खेल से भारतीय टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। सरफराज अपने 24 मैचों के फर्स्ट क्लास करियर में 2365 रन बना चुके हैं। घरेलू क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सरफराज का औसत 84 का है जिसमें 8 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है।
वहीं रणजी ट्रॉफी में सरफराज का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन का है।
सीजन में 1000 रन बनाने का मौका
सरफराज पिछले सीजन में 6 मैचों में 900 से अधिक रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने 900 से अधिक रन बना चुके हैं। ऐसे अब उनके पास मौका है कि वह एक सीजन में एक हजार रन के आंकड़े को पार करें। मुंबई के लिए एक सीजन में सिर्फ चार खिलाड़ी एक हजार रन बना पाए हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर (1321 रन), वसीम जाफर, (1260 रन) अजिंक्य रहाणे (1089 रन) और रुसी मोदी (1008 रन) का नाम शामिल है।
वहीं सीजन में दो बार 900 से अधिक रन बनाने वाले सरफराज सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
फाइनल में सरफराज ने जड़ा शतक
रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल मैच में सरफराज खान ने मध्यप्रदेश के खिलाफ मुंबई के लिए 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सरफराज के इस शतक के दम पर मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रनों का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था। मुंबई के लिए कप्तान पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की थी। यशस्वी ने 78 और पृथ्वी शॉ ने 47 रनों का योगदान दिया। हालांकि सरफराज के आउट होने के बाद मुंबई के लिए और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा।
मुंबई के 374 रनों के स्कोर के जवाब में मध्यप्रदेश ने भी सधी हुई शुरुआत की है। मध्यप्रदेश के लिए यश दुबे और हिमांशु मंत्री के बीच पहले विकेट लिए 47 रनों की साझेदारी। वहीं हिमांशु 31 रन बनाकर आउट हुए जबकि यश (44) और शुभमन शर्मा (41) नाबाद पवेलियन वापस लौटे। दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।