कैसे हुआ था जो रूट का वीडियो वायरल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज जो रूट का एक वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में वायरल हुआ था। यह वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान का था। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन अपना 23वां ओवर लेकर आए। इस दौरान रूट नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे। लेकिन जो रूट ने अपना बल्ला हाथ में नहीं पकड़ा था। फिर भी उनका बैट सीधा खड़ा हुआ था। यह वीडियो काफी शेयर हुआ था और लोग इसे जादू बोल रहे थे।
प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप
टेस्ट मुकाबले से पहले प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज अपने लय में नजर नहीं आए हैं। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 25 रन ही बना सके। इसके अलावा शुभमन गिल ने सिर्फ 21 रनों का योगदान जबकि हनुमा विहारी सिर्फ तीन रन बना पाए। वहीं श्रेयस अय्यर अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
इसके अलावा विराट कोहली ने 33 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा ने 13 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से सिर्फ श्रीकर भरत अर्धशतक लगा पाए और वह क्रिज पर डेट हुए हैं। वहीं लीसेस्टरशायर के गेंदबाज रॉमन वाल्कर ने पांच विकेट लिए।