कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन भारत की दावेदारी
कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत की झोली में मेडलों की बरसात हो सकती है। खास तौर से बैडमिंटन और टेबल टेनिस में कई मेडल पहले से पक्का हो चुका है। ऐसे में अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ चुका बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की कोशिश अधिक से अधिक मेडल जीतने पर होगी। इसके अलावा नौवें दिन एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स में खिलाड़ी कमाल दिखा सकते हैं। वहीं रेसलिंग, क्रिकेट, मुक्केबाजी और हॉकी भारत की चुनौती रहेगी।
CWG 2022 में भारत के लिए जीतने वाले खिलाड़ी (CWG 2022 india medal winners name list)
पहला मेडल: संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)
दूसरा मेडल: गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)
तीसरा मेडल: मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)
चौथा मेडल: बिंदिया रानी देवी (सिल्वर मेडल)
5वां मेडल: जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)
6वां मेडल: अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)
7वां मेडल: सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)
8वां मेडल: विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)
9वां मेडल: हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)
10वां मेडल: महिला लॉन बॉल्स टीम (गोल्ड)
11वां मेडल: पुरुष टेबल टेनिस टीम (गोल्ड)
12वां मेडल: विकास ठाकुर (सिल्वर)
13वां मेडल: मिक्स्ड बैडमिंटन टीम (सिल्वर)
14वां मेडल: लवप्रीत सिंह (ब्रॉन्ज)
15वां मेडल: सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)
16वां मेडल: तुलिका मान (सिल्वर)
17वां मेडल: गुरदीप सिंह (ब्रॉन्ज)
18वां मेडल: तेजस्विन शंकर (ब्रॉन्ज)
19वां मेडल: सुधीर (गोल्ड)
20वां मेडल: मुरली श्रीशंकर (सिल्वर)
21वां मेडल: अंशू मलिक (सिल्वर)
22वां मेडल: साझी मलिक (गोल्ड)
23वां मेडल : बजरंग पूनिया (गोल्ड)
24वां मेडल: दीपक पूनिया (गोल्ड)
25वां मेडल: दिव्या काकरान (ब्रॉन्ज)
26वां मेडल: मोहित ग्रेवाल (ब्रॉन्ज)