इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे सिकंदर रजा। सिकंदर ने इनोसेंट काया के साथ ऐसी जुगलबंदी की कि बांग्लादेश गेंदबाज उनका कोई तोड़ ही नहीं निकाल पाए। इनोसेंट काया इस दौरान टीम के लिए 122 गेंद में 110 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि सिकंदर रजा क्रीज पर डटे रहे और बांग्लादेशी गेंदबाजों की खबर लेना जारी रखा। सिकंदर 109 गेंद में 135 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
सिकंदर रजा ने काया (110 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की। इससे जिंबाब्वे ने तीन विकेट पर 62 रन की खराब शुरुआत से उबरकर पांच विकेट पर 307 रन बनाकर जीत दर्ज की। इनोसेंट काया और सिकंदर रजा की दमदार बल्लेबाजी के बदौलत ही जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 2013 के बाद पहली जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा।