नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर 31 वर्षीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के उपर टिकी रहेगी. दरअसल आज के मुकाबले में अगर यादव के बल्ले से 50 रन और निकलते हैं तो वह पाक बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी टी20 रैकिंग में पीछे छोड़ते हुए नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे.
आईसीसी टी20 रैकिंग में बाबर आजम मौजूदा समय में 818 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर स्थित हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 816 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. बाबर और सूर्यकुमार के बीच फिलहाल दो रेटिंग अंक का फासला है. हाल ही में यादव ने बाबर आजम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को टी20 रैकिंग में पीछे छोड़ा है. यादव से पहले रिजवान दुसरे स्थान पर स्थित थे, लेकिन तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी के बाद यादव दुसरे स्थान पर आ गए हैं. वहीं रिजवान एक पायदान निचे खिसकते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और ‘SKY’ Miami Beach पर Chill करते आए नजर… देखें VIRAL PHOTOS
गौरतलब हो यादव ने जब से भारतीय टीम में कदम रखा है, वह जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं. खासकर टी20 प्रारूप में उनका बल्ला जमकर चल रह है. पहले पहल उन्होंने नंबर चार पर अपनी उपयोगिता साबित की, और अब ओपनिंग करते हुए भी रन बना रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज में सूर्यकुमार यादव तीन मैच में 111 रन बना चुके हैं और लिस्ट में टॉप पर हैं.
बात करें यादव के टी20 क्रिकेट करियर के बारे में उन्होंने देश के लिए अबतक 22 मैच खेलते हुए 20 पारियों में 38.1 की औसत से 648 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज है. यादव का क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 117 रन है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Cricket, ICC T20 Rankings, Indian cricket, Indian Cricket Team, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 09:18 IST