नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एक ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया था कि वो इस आईपीएल सीजन के बाद इस टूर्नामेंट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन दो घंटे के भीतर ही वो अपने बयान से पलट गए और संन्यास को लेकर जो ट्वीट किया था वो डिलीट कर दिया. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर क्यों रायुडू ने संन्यास को लेकर ट्वीट किया और फिर इसे डिलीट कर दिया. क्या चेन्नई सुपर किंग्स के भीतर सब ठीक नहीं चल रहा है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 14:29 IST