नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के 57वें मैच में सीजन की टॉप 2 टीमें आमने सामने होगी. आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टॉप पर है, जबकि एक और नई टीम गुजरात टाइटंस दूसरे पायदान पर है. आज जीत दर्ज करने वाली टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. गुजरात की टीम लीग में अधिकतर समय शीर्ष पर रही थी, लेकिन पिछले 2 मैचों में बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे हार झेलनी पड़ी. इससे उसकी जगह लखनऊ शीर्ष पर पहुंच गया है. दोनों टीमों के समान 16 अंक है. गुजरात को पिछले सप्ताह पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. जबकि लखनऊ ने अपने पिछले 4 मैच जीते हैं.
LSG vs GT Dream 11 Team Prediction
कप्तान: केएल राहुल
उपकप्तान: शुभमन गिल
विकेटकीपर: केएल राहुल
बल्लेबाज: दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, आवेश खान, राशिद खान, रवि बिश्नोई
टीम का साथ न मिलने पर अकेले दम पर दिलाई जीत
केएल राहुल ने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया. लखनऊ की टीम उनकी बल्लेबाजी पर काफी निर्भर है. राहुल ने अपने दम पर टीम को यहां तक पहुंचाया. हालांकि हाल के मैचों में क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा ने जिम्मेदारी ली है जिससे राहुल का बोझ कम हुआ है, मगर मुश्किल मैचों में भी जब उन्हें टीम का साथ नहीं मिला, उस समय भी राहुल ने अपने दम पर मैच निकाला. वो एक बेहतर कप्तान साबित हुए. उन्होंनें 11 मैचों में 451 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल हैं. वहीं गुजरात के अलग अलग खिलाड़ियों ने अब तक मैच विजेता की भूमिका निभाई है. हाल के मैचों में हार्दिक, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया भी नहीं चल पाये थे.
कप्तान का बोझ कम करने की ताकत
शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गुजरात को टॉप 2 में लाने में गिल का बड़ा हाथ रहा. उन्होंने 29.18 की औसत से 11 मैचों में 321 रन बनाए. कप्तान के लिए वे एक बखूबी सहायक साबित हो सकते हैं. पिछले मैच में ही मुंबई के खिलाफ उन्होंने 52 रन की पारी खेली थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ 96 रन की पारी खेल चुके हैं.
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans Full Squad): हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान.
लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम (Lucknow Supergiants Full Squad): केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, आयुष बधोनी, काइली मेयर्स, करण शर्मा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dream 11, Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants
FIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 11:16 IST