पुणे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मौजूदा सीजन के मुकाबले चल रहे हैं. टी20 लीग का पांचवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला जा रहा है. इससे पहले खेले गए सभी 4 मुकाबले बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. इस कारण हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह मैच पुणे के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैच राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का टीम की ओर से 100वां मैच है. ऐसे में वे इसे यादगार बनाना चाहेंगे. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हैदराबाद का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम सबसे निचले 8वें नंबर पर रही थी. हालांकि टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 10 टीमें उतर रही हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) को भी मौका दिया है. वे इसके साथ आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं. उनके ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो यह बेहद ही शानदार है. 27 साल का यह खिलाड़ी 23 पारियों में 27 की औसत से 344 रन बना चुका है. 72 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 160 का है. यानी हर 100 गेंद पर वे 160 रन बनाते हैं. इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने 42 पारियों में 22 की औसत से 55 विकेट भी झटके हैं. 13 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 9 से ऊपर की है.
सीपीएल में किया था कमाल
रोमारियो शेफर्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में 2021 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हाेंने गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए 18 विकेट झटके थे. इकोनाॅमी 7.69 की रही थी. वहीं 165 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. वे अंतिम के ओवरों में खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले दिनों ऑक्शन में 7.75 करोड़ रुपए की बड़ी राशि में खरीदा था. इससे उनकी अहमियत को समझा जा सकता है.
Virat Kohli की ब्रांड वैल्यू में 400 करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट, एमएस धोनी ने लगाई लंबी छलांग
रोमारियो शेफर्ड को इससे पहले 2020 में ड्वेन ब्रावो के चोटिल होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) में शामिल किया गया था. लेकिन वे एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे. उनके टी20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 17 मैच में 14 विकेट लिए हैं. 59 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. 49 की औसत से 146 रन भी बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 155 का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Kane williamson, Rajasthan Royals, Sanju Samson, Sunrisers Hyderabad