पुणे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में होगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र में दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला खेलेंगी. इससे पहले इन टीमों के बीच आईपीएल के 15 मुकाबले खेले गए जिनमें हैदराबाद ने 8 और राजस्थान ने 7 मैच जीते हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि आज के मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
इस बार आईपीएल में 10 टीमें भाग ले रही हैं. 15वें सत्र में दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को शामिल किया गया. इन सभी टीमों को दो भागों में बांटा गया है. ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, केकेआर, राजस्थान रायल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स हैं. जबकि, ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को रखा गया है.
आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स की टीम ने कप्तान केन विलियमसन समेत अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया. इस फ्रेंचाइजी ने न सिर्फ टीम बदली बल्कि अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया. टीम में नए खिलाड़ियों पर नजर डाली जाए तो निकोलस पूरन, एडन मार्करम, मार्को जेनसन, रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं। वहीं, पुरानें खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन हैं. राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को रीटेन किया. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे नए प्लेयर्स को टीम में जगह दी.
यह भी पढ़ें
हार्दिक पंड्या ने जब मोहम्मद शमी से पूछा… क्या तुम चौथा ओवर डालोगे? जानिए क्या मिला जवाब
LSG vs GT: मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, 17 करोड़ वाले खिलाड़ी को पहली गेंद पर किया आउट
SRH बनाम RR वेदर रिपोर्ट
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7.30 बजे से पुणे में मैच खेला जाएगा. यहां शाम के वक्त ठंड रहती है और पिच पर काफी टर्न मिलता है. फिर भी यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ड्यू फैक्टर रहेगा. पुणे में शाम के समय 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.
SRH बनाम RR पिच रिपोर्ट
पुणे की पिच भी वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम की तरह लाल मिट्टी की बनी हुई है. यह साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का होम ग्राउंड रहा. उस दौरान यहां कुछ हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे. कुल मिलाकर इस मुकाबले में दोनों टीमें के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Kane williamson, Sanju Samson, Srh vs rr