नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रन से हरा दिया. दोनों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर केकेआर को 211 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में केकेआर निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 208 रन ही बना पाई. केकेआर ने शुरुआत काफी खराब की और 9 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (50) और नीतीश राणा ने मिलकर पारी को संभाला और टीम की मुकाबले में वापसी कराई. राणा के आउट होने के बाद सैम बिलिंग्स ने भी 36 रन की पारी खेलकर केकेआर की वापसी के लिए जोरदार संघर्ष किया. हालांकि एक समय केकेआर की एक तरफा हार नजर आ रही थी, मगर इसके बाद रिंकु सिंह और सुनील नरेन ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिससे दोनों टीमों की धड़कने बढ़ गई. एक समय केकेआर को 12 गेंदों पर जीत के लिए 38 रन चाहिए थे. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य और गेंदों का अंतर 5 पर 17 रन का हो गया. इसके बाद रिंकु सिंह ने शुरुआती 3 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के लगा दिए. आखिरी की 3 गेंदों पर केकेआर को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, यहां पर केकेआर की जीत नजर आ रही थी. अगली गेंद पर रिंकु ने 2 रन लिए. मगर 5वीं गेंद पर वो कैच आउट हो गए. केकेआर को आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी, मगर स्ट्राइक पर मौजूद उमेश यादव बोल्ड हो गए और केकेआर ने मुकाबला गंवा दिया.
इससे पहले क्विंटन डिकॉक की नाबाद 140 रन और केएल राहुल की नाबाद 68 रन की पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना विकेट गंवाए निर्धारित ओवर में 210 रन बनाए. लखनऊ की इस जोड़ी के सामने केकेआर के गेंदबाज बेबस नजर आए. आखिरी के 2 ओवर में डिकॉक ने साउदी और रसेल की जमकर धुनाई की.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL-2022 का 64वां मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल-2022 का 66वां मैच बुधवार (18 मई) को खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7:00 बजे होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण ( KKR vs LSG Live Telecast) कहां देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (KKR vs LSG Live Streaming) कहां देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.