हेग: नीदरलैंड और न्यूजीलैंड (Netherlands vs New Zealand) के बीच खेले गए दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते शुक्रवार को द हेग में खेला गया. इस मुकाबले में भी कीवी को जीत मिली. दरअसल इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे कीवी ने 36 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
न्यूजीलैंड के लिए दुसरे टी20 मुकाबले में कैप्टन मिचेल सैंटनर और डेरिल मिशेल जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए सैंटनर ने जहां महज 42 गेंद में नौ चौके एवं चार छक्के की मदद से नाबाद 77 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं मिशेल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में 51 रनों की नाबाद उम्दा पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- VIDEO: भारतीय क्रिकेटर बना डिविलियर्स, जिसने भी देखा यह शॉट देखता ही रहा गया
दुसरे टी20 मुकाबले में नीदरलैंड के लिए टिम प्रिंगल एवं बास डी लीडे ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. प्रिंगल ने जहां मार्टिन गप्टिल (2) को अपना शिकार बनाया. वहीं लीडे ने फिन एलन (13) को पवेलियन चलता किया.
इससे पहले हेग में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए बास डी लीडे ने सर्वाधिक 53 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा टॉम कूपर एवं कैप्टन स्कॉट एडवर्ड्स ने क्रमशः 26-26 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड के लिए इस मुकाबले में माइकल ब्रेसवेल ने 20 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. ब्रेसवेल के अलावा टीम के लिए ब्लेयर टिकर एवं ईश सोढ़ी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Daryl Mitchell, Mitchell Santner, Netherlands, New Zealand cricket
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 14:07 IST