नई दिल्ली. नेपाल प्रो-क्लब चैंपियनशिप (Nepal Pro Club Championship 2022) में एक नया कारनामा देखने को मिला. मलेशिया क्लब इलेवन (Malaysia Club XI )और पुश स्पोर्ट्स दिल्ली (Push Sports Delhi) के बीच खेले गए टी20 के एक मुकाबले में 6 गेंद पर 6 विकेट गिरे. बाएं हाथ के स्पिनर वीरनदीप सिंह (Virandeep singh) ने इस ओवर में 5 विकेट झटके. इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है. इस तरह के मामले हमें मैदान पर कम ही देखने को मिलते हैं. मलेशिया के वीरनदीप सिंह ने इसी के साथ अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. वे 29 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले भी खेल चुके हैं.
यह वाकया मैच की पहली पारी के 20वें ओवर में देखने को मिला. वीरनदीप की पहली गेंद वाइड थी. अगली गेंद पर उन्होंने मृगंक पाठक को आउट किया. दूसरी गेंद पर इशान पांडे रन आउट हुए. अगली 4 गेंद पर उन्होंने 4 विकेट लेकर हैट्रिक भी बनाई. उन्होंने तीसरी गेंद पर अनिंदो और चौथी गेंद पर विशेष को बोल्ड किया. 5वीं गेंद पर जतिन को उन्होंने खुद ही कैच आउट किया और हैट्रिक पूरी की. अंतिम गेंद पर स्पर्श को वीरनदीप ने बोल्ड किया. उन्होंने 3 खिलाड़ियों को बोल्ड किया. उन्होंने मैच में सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की और 9 रन देकर 5 विकेट झटके.
2⃣0⃣th Over
6⃣ Balls
6⃣ Wickets
4⃣ in 4⃣ from the final 4 for the bowler
1⃣ Run OutUnbelievable stuff from @Viran23 for the @MalaysiaCricket XI here in Bhairahawa, Nepal!
Surely the first time in Cricket History there’s been 6 Wickets in 6 Balls!?? pic.twitter.com/pVIsdlyEwt
— Andrew Leonard (@CricketBadge) April 12, 2022
मलेशिया इलेवन को मिली जीत
मैच में पुश स्पोर्ट्स दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 132 रन बनाए. कप्तान मृगंक पाठक ने सबसे अधिक 39 रन बनाए. उन्होंने 27 गेंद का सामना किया. 2 चौके और 3 छक्के लगाए. मयंक गुप्ता ने भी 33 रन बनाए. जवाब में मलेशिया-11 ने लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. कप्तान अहमद फैज ने नाबाद 39 रन बनाए. 32 गेंद का सामना किया. 2 चौका और 2 छक्का लगाया. वीरनदीप सिंह ने बतौर ओपनर 33 रन भी बनाए. 19 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 2 छक्के जड़े.
IPL 2022: रोहित शर्मा छोड़ सकते हैं विराट कोहली की तरह कप्तानी, पूर्व दिग्गज ने कही बड़ी बात
23 साल के वीरनदीप सिंह ने मलेशिया की ओर से 23 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 35 की औसत से 5 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी 8 से अधिक की है. 15 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं उन्होंने 30 की औसत से 800 रन भी बनाए हैं. 4 अर्धशतक जड़ा. 87 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 114 का है. 75 चौके और 26 छक्के लगाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC, Nepal, Number Game