नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स को भले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 (IPL) के 41वें मुकाबले में हार मिली हो, बावजूद इसके केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. सुनील नरेन ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट अपने नाम किया, जो आईपीएल में उनका 150वां विकेट था. इसके साथ ही नरेन इंडियन प्रीमियर लीग में 150 विकेट हासिल करने वाले पहले विदेशी स्पिन गेंदबाज बन गए.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 में अपनी चौथी जीत दर्ज की. दिल्ली ने इस सीजन खेले अपने 8 में से चार मैच जीते हैं जबकि इतने ही मैच गंवाए भी हैं. वहीं कोलकाता की नौ मैचों में यह छठी हार है. केकेआर तीन जीत के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. इस हार से केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है.
यह भी पढ़ें:DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स को नजदीकी मुकाबले में मिली जीत, केकेआर की लगातार 5वीं हार
Explained: हार्दिक पंडया एंड कंपनी IPL 2022 प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर, जानें बाकी टीमों के समीकरण
सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज ललित यादव को अपना 150वां शिकार बनाया. उन्होंने अपने तीसरे ओवर में ललित को पवेलियन भेजा. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. नरेन आईपीएल में 150 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की ओवरऑल लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. वह इस आंकड़े को छूने वाले कुल छठे स्पिनर हैं.
आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो पहले नंबर पर हैं. ब्रावो ने 158 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं जबकि लसिथ मलिंगा 122 मैचों में 170 विकेट के साथ दूसरे वहीं अमित मिश्रा 154 मैचों में 166 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
युजवेंद्र चहल 122 मैचों में 157 विकेट झटक चुके हैं वहीं आर अश्विन 175 मैचों में 152 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. भुवनेश्वर कुमार 140 मैचों में 151 वहीं हरभजन सिंह 163 मैचों में 150 विकेट ले चुके हैं. सुनील नरेन ने 143 मैचों में अपने 150 शिकार पूरे किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: DC vs KKR, Harbhajan singh, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Sunil narine
FIRST PUBLISHED : April 29, 2022, 06:00 IST