नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट प्रमेयों के लिए आज का दिन बहुत दिलचस्प था. भारत और मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेलने वाले दो दिग्गज खिलाड़ी आमने सामने थे. इंग्लैंड से टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम इंग्लिश काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर से वॉर्म अप मैच खेल रही है. इस वॉर्मअप मैच का आज (23 जून) पहला दिन है. मैच के दौरान सबसे दिलचस्प बात रही कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अलग-अलग टीमों में हैं. रोहित जहां भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं वहीं बुमराह लीसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं.
रोहित को लगी बुमराह की तेज बॉल
बात मैच के नौवें ओवर की है जब रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे. बुमराह ने गेंद डाली जो तेजी से अंदर की ओर आई. शर्मा यह गेंद आगे बढ़कर खेलना चाहते थे, गेंद रोहित के हाथ में लगी और वो दर्द से तड़पते दिखे. इसके बाद फीजियो भी बुलाना पड़ा. भारत के लिए अच्छी खबर यह रही कि रोहित को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
— Mandeep (@VK__Goat18_) June 23, 2022
यह भी पढ़ें : IND VS ENG : इंग्लैंड पहुंचे आर अश्विन, टीम के साथ आए नजर
यह भी पढ़ें : ढोल-नगाड़े, धुन पर नाचतीं कलाकार… प्रैक्टिस गेम से पहले भारत और लीसेस्टरशर के खिलाड़ियों का यूं हुआ स्वागत- Video
रोहित और गिल ने की ओपनिंग
भारत के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की. रोहित सिर्फ 25 रन बनाकर रोमन वॉकर की गेंद पर आउट हो गए. वहीं शुभमन गिल भी मैच में कोई खास कमाल नहीं कर सके और 21 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर को प्रसिद्ध कृष्णा ने 0 पर चलता किया.
लीसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे 4 भारतीय
इस मैच 4 भारतीय खिलाड़ी लीसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं. इसमें चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. इस वॉर्मअप मैच के बाद भारत एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. जहां भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hitman Rohit Sharma, Ind vs eng test, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 19:26 IST