नई दिल्ली. आईपीएल के 49वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (RCB v CSK) को 13 रन से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में चेन्नई की पारी के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस समय मुकाबले से ज्यादा चर्चा इस लड़की और आरसीबी फैन लड़के की हो रही है जिसमें लड़के ने नहीं बल्कि लड़की ने घुटने पर बैठकर सरेआम अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज किया, और लड़के ने भी हसंते हुए स्वीकार कर लिया.
दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स टीम जब आरसीबी की ओर से रखे गए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तभी स्टेडियम में मौजूद एक लड़की ने घुटने पर बैठकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज किया. लड़की ने आरसीबी की जर्सी पहने लड़के को अंगूठी पहनाई. इसके बाद दोनों हंसते हुए गले लगे. आसपास मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दोनों का वेलकम किया. ये पूरा वाकया कैमरे में कैद गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:VIDEO: विराट से CSK के गेंदबाज को LIVE मैच में क्यों मांगनी पड़ी माफी? देखिए कोहली का वायरल रिएक्शन
Santhosham ga undandi🙌🏻 pic.twitter.com/houNPcolYW
— Varma (@Varma____) May 4, 2022
…तब दीपक चाहर ने जया को किया था प्रपोज
हालांकि यह आईपीएल में यह पहला वाकया नहीं है जब किसी ने इस तरह अपने ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया हो. इससे पहले पिछले साल यानी आईपीएल के 14वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया था. तब चाहर ने मैच के बाद घुटने के बल बैठकर जया का अंगूठी पहनाई थी और बाद में दोनों हंसते हुए गले लगे थे.
आरसीबी को तीन हार के बाद मिली जीत
मैच की बात करें तो, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी. आरसीबी 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है जबकि सातवीं हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं. सीएसके की टीम 10 मैचों में से सिर्फ 3 ही जीत पाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Rcb, Rcb vs csk, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : May 05, 2022, 10:20 IST